* * * पटना के पैरा-मेडिकल संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च जयपुर कें निम्स यूनिवर्सिटी द्वारा अधिकृत कएल गेल। *

Tuesday, 20 April 2010

बिहार मे भाषा अकादमी के बैठक

बिहार मे आइ भाषा अकादमी के बैठक भ रहल अछि। बैठक मे,मैथिली,मगही,भोजपुरी अकादमी के समस्या,योजना आ विकास कार्य पर चर्चा कएल जेतैक। बैठक मे दक्षिण भारतीय भाषा संस्थान,संस्कृति आ बंगला अकादमी के शीर्ष अधिकारी सेहो भाग ल रहल छथि। आई रैशनलाइजेशन के मुद्दा पर राज्यक विश्वविद्यालय सभहक कुलपति कें बैठक सेहो भ रहल अछि।बैठक बजओने छथि मानव संसाधन विकास विभाग के अध्यक्ष के.के.पाठक।

4 comments:

  1. सूचना हेतु धन्यवाद । सूचना के माध्यम के बारे में आपने कुछ नहीं बताया । इस बैठक के बारे में आपको कैसे पता चला ?

    ReplyDelete
  2. यह सूचना कल के हिंदुस्तान,पटना संस्करण में छपी है।

    ReplyDelete
  3. धन्यवाद ! क्या आपके पास उस समाचार की मूल प्रति किसी रूप में सुरक्षित है ?

    कल का संस्करण अब अन्तरजाल पर बिना पेमेंट के मिलनेवाला नहीं । और, livehindustan में बहुत कम चयनित समाचार ही दिए जातेहैं ।

    आगे से कृपया मूल स्रोत का उल्लेख कर दें, तो अच्छा रहेगा । जैसा कि पहले आपने स्वीकार किया था, समाचारपत्र से उद्धृत समाचार किस पृष्ठ पर छपा है, उसका भी उल्लेख करें ।

    ReplyDelete
  4. यह खबर पृष्ठ दो पर प्रकाशित हुई थी। हिंदुस्तान के सात दिन के संस्करण अब भी ऑनलाइन उपलब्ध हैं। खबर की प्रति आपको मेल से भेजी जा रही है।

    ReplyDelete